रायपुर डेस्क न्यूज। राज्य में अगले चार दिन तक ठंड का मौसम बने रहने की उम्मीद है, सरगुजा संभाग के कई शहरों में असर दिखा रहे शीतलहर का प्रभाव बिलासपुर की सीमा क्षेत्रों तक पहुंच गया है। नवंबर के महीने में ठंड ने उत्तरी हिस्से पर अपना व्यापक असर दिखाया है।
पिछले चैबीस घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान 8.6 डिग्री अंबिकापुर का दर्ज किया गया है, जिससे ठंडी हवा अपना असर दिखा रही है। रायपुर समेत मध्य इलाके में ठंड की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार, अगले चैबीस घंटे में शीतलहर का असर सरगुजा से लगे बिलासपुर संभाग के शहरों में भी होने के आसार हैं। वहां भी कई शहरों के तापमान में गिरावट आने की प्रबल संभावना है।
माना जा रहा है कि अभी उत्तर से आने वाली ठंडी हवा की दिशा में 25 नवंबर को बदलाव होगा, इससे लुढ़क रहा तापमान ऊपर की ओर चढ़ने के आसार हैं। बीते चैबीस घंटे में दुर्ग का 30.2 डिग्री, रायपुर का 29.2 डिग्री राजनांदगांव का 28 डिग्री, महासमुंद का 28.2 डिग्री, बालोद का 28.1 डिग्री, नारायणपुर का 26.9 डिग्री रामानुजगंज का 25.2 डिग्री, सरगुजा का 26 डिग्री, कोरिया का 24.4 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 26.2 डिग्री, कोरबा का 27. 3, बिलासपुर का 28 डिग्री, मुंगेली का 27.4 डिग्री, बस्तर का 28.6 डिग्री, बीजापुर का 28.6 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29 डिग्री और सुकमा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।