चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है । बाढ़ कि साथ ४foot का मलबा यहाँ फैला हुआ है। सड़क, घरों, दुकानों को भारी नुक़सान पहुंचा है । आने जाने का

रास्ता बंद हो चुका है । चेपड़ो बाजार पूरी तरह तबाह हो चुका है । एसडीएम आवास भी मलबे की चपेट में है । २ लोग लापता है । जिसमे एक २०sal की लड़की बताई जा रही है। मलबे की खुदाई कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।नेशनल हाईवे कई जगह से जाम हो गया है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *