चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है । बाढ़ कि साथ ४foot का मलबा यहाँ फैला हुआ है। सड़क, घरों, दुकानों को भारी नुक़सान पहुंचा है । आने जाने का
रास्ता बंद हो चुका है । चेपड़ो बाजार पूरी तरह तबाह हो चुका है । एसडीएम आवास भी मलबे की चपेट में है । २ लोग लापता है । जिसमे एक २०sal की लड़की बताई जा रही है। मलबे की खुदाई कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।नेशनल हाईवे कई जगह से जाम हो गया है।
