भिलाई। खुद को वकील बताकर महिला से 5,38,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भूमि बंदोबस्त त्रुटि सुधार के नाम पर आरोपी ने यह ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 वेगन आर कार, 01 मोबाइल और 1,96,280 रुपए के सोने चांदी खरीदी का बिल जब्त किया है।
सुपेला पुलिस के अनुसार प्रार्थी तृप्ती यादव, निवासी विद्या विहार नेहरू नगर वेस्ट ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसके पिता के नाम पर कातुलबोर्ड में आवासीय भूमि है, जिसमें बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराया जाना था। आरोपी प्रभा साहू ने प्रार्थी से अपने आप को अधिवक्ता बताकर तुम्हारा काम आसानी से करवा दूंगी कहकर 2,00,000 रूपए नकद और ऑनलाइन 3,38,000 रुपए प्राप्त कर लिया। धोखाधडी किए जाने की रिपोर्ट पर थाना सुपेला ने 12 अगस्त को आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपी की तलाश में सुपेला पुलिस जुट गई थी।
- आरोपी महिला :- प्रभा साहू पति राधेश्याम साहू, उम्र 31 साल। पता ग्राम डोमा, भखारा धमतरी वर्तमान निवास :- गोल्फ ग्रीन सेजबहार, ब्लाक 24 प्लाट 5 देवेन्द्र नगर रायपुर।
