मंगलगिरी। हाथकरघा दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में आयोजित कार्यक्रम में आंध््रा सरकार ने हाथकरघा कर्मियों को नई सौगात दी है। इसके तहत हर हाथकरघा कर्मी को अब 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
इस मौके पर आंध््रा प्रदेश के शिक्षा एवं आईमंत्री नारालोकेश ने लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमने आपसे वादा किया था कि 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। केंद्र नहीं मानेगी तो हैंडलूम कपड़ों पर जीएसटी छूट देंगे। थ्रिफ्ट फंड को फिर से स्थापित करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक हथकरघा कर्मी को प्रति वर्ष 25 हजार की आर्थिक मदद करेंगे। मेरे हथकरघा भाईयों मैं आपको यह अवगत करा रहा हूँ कि आज हमने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु के सहयोग से अपना वादा पूरा किया।
उन्होंने आगे कहा कि मंगलगिरी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। जहां पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है वहीं मंगलागिरी में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी, प्रदेश में सीएम चंद्रबाबू, मंगलगिरि की गलियों में आपका लोकेश। दशकों से सरकारी जमीनों में रहने वाले लोगों को हमने पक्के मकान प्लाट सौंप दिए हैं। मंगलागिरी की कृपा से पूरे प्रदेश को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पहली किश्त में 3 हजार परिवारों को कपड़ा हल्दी और भगवा सम्मान में हजार करोड़ की जमीन दी गई।

