न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 अगस्त को मध्य प्रदेश में धार जिले में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। रेडिमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में किसानों से लेकर व्यापारियों की प्रगति के लिए बनाए गए इस पार्क में धागे, कपड़े सभी उत्पादन से लेकर निर्यात किए जाएंगे। इस पार्क के माध्यम से करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह जानकारी स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में एक वीडियो शेयर कर दी है। निमाड़, झाबुआ, मालुआ, के कपास किसानों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। काॅटन से धागा, धागे से कपड़ा रेडिमेड गारर्मेंट इस पार्क से विदेशों तक निर्यात किए जाते हैं।
पीएम मित्र पार्क धार जिले के भसौंला गांव में स्थित है।
भारत में 7 पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क हैं.
इनमें शामिल हैं:
- विरुद्धनगर, तमिलनाडु
- वारंगल, तेलंगाना
- नवसारी, गुजरात
- कलबुर्गी, कर्नाटक
- धार, मध्य प्रदेश
- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- अमरावती, महाराष्ट्र
#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh
