हैदराबाद (न्यूज डेस्क)। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने समय पर स्कूल नहीं पहुंचने पर लड़कियों के बाल काट दिए। यह मामला मदुगुला में कस्तूरबा बालिका विद्यालय से सामने आया है, जहां कि छात्राओं ने बताया कि 15 नवंबर, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा उत्सव के दिन वह पानी न आने की वजह से स्कूल देरी से पहुँची थीं जिसके बाद प्रिंसिपल ने उनके बाल काट दिए। एक छात्रा ने बताया कि स्कूल देर से जाने और प्रार्थना में शामिल नहीं हो पाने से प्रिंसिपल साईं प्रसन्ना ने 23 छात्राओं पर ग़ुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें स्कूल परिसर में 2 घंटे तक धूप में खड़ा रखा। इस दौरान एक स्टूडेंट नीचे भी गिर गई। यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल ने चार छात्राओं पर हाथ भी उठाया और उन्हें मारा।
लंच ब्रेक के टाइम पर प्रिंसिपल ने 23 में से 18 लड़कियों के बाल काट दिए। एक छात्रा ने बताया कि उसने बाल न काटने की गुहार लगाई, लेकिन प्रिंसिपल को दया नहीं आई। इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई।

जब केजीबीवी के प्रिंसिपल साईं प्रसन्ना से छात्राओं के बाल काटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को छात्राएं प्रार्थना और कक्षाओं में नहीं आई थीं।अपना बचाव करते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं के बाल उन्होंने अनुशासन के लिए काटे थे और उन पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *