take NDTV


वाराणसी। वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सड़कों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मां गंगा का रौद्ररूप देखने को मिल रहा है।केंद्रीय जल आयोग की 3 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी वाराणसी में खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जहां जलस्तर 71.56 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 71.262 मीटर है। अगले 24 घंटों में जलस्तर बढ़कर 71.70 मीटर तक पहुंचने की संभावना है।

गंगानदी घाटों को छोड़ शहर की गलियों तक पहुंच गई है। यहां की सड़कें लबालब भर गई हैं। आमजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर एक से दो फीट पानी भर गया है। सोमवार को लोगों को आॅफिस जाने में काफी दिक्तों का सामना करना पड़ा। कई काॅलोनियां जलमग्न हैं। 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। लोगों की पहली मंजिल डूब गई है। लोग बाढ़ राहत शिविर की ओर जा रहे हैं। गंगा का जल दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है।
प्रयागराज में भी गंगा का रौद्र रूप छाया हुआ है। घरों की पहली मंजिल तक पानी भर चुका है। उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ और आजमगढ़ जैसे जिलों में नदियां उफान पर हैं।

take janvarta

#HeavyRain #Monsoon #Monsoon2025 #WeatherAlert #Flood #Prayagraj #Varanasi

take janvarta

take janvarta

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *