भिलाई। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 850 नग नशीली दवाइयों की जब्ती भी बनाई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कहा कि अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के विक्रय एवं परिवहन पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बता दें कि दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलगांव नाला को बना रखा था अड्डापुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलगांव नाला ब्रिज के नीचे मंदिर के पास में एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (टेबलेट) रखकर विक्रय करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम अरविंद दास वैष्णव निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग डॉक्टर शरद पाटनकर क्लिनीक के सामने दुर्ग बताया। आरोपी के कब्जे से NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN – 10 10 mg कुल 850 नग जब्त की गई।

  • आरोपी: अरविंद दास वैष्णव, 35 वर्ष निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग।
  • जब्त दवाई : NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN – 10 10 mg कुल 850 नग टेबलेट कीमती 3825 रूपये एवं ब्रिकी रकम 650 रूपये एवं एक मोबाइल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *