नई दिल्ली( डेस्क न्यूज़)। बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले में इन दिनों हरियाणा के एक भैंसे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। यह भैसा सुबह-शाम शराब पीकर फ़िट रहता है। हरियाणा के जिंद जिले से आए इस भैंसे राजा की क़ीमत दो करोड़ रुपये है।
चारे के साथ इसे शराब की खुराक भी दी जाती है। इन दिनों बिहार में लगे पशु मेले में कई पशु गाय, बकरी, बैल, घोड़े आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, जहां अपनी लंबी क़द-काठी और स्वस्थ शरीर के राजा ने भी लोगों को आकर्षित् कर रखा है, लेकिन बिहार की शराब बंदी के चलते राजा को शराब नहीं मिल पा रही है। इसके चलते यह थोड़ा सुस्त हो गया है। राजा को रोज़ सेव, चना, गेहूं, पौस्टिक चारा दिया जाता है। भैंसे के मालिक राम जतन शर्मा का कहना है की राजा ख़ास नस्ल का भैसा है। इसे देखने के लिए मेले में काफ़ी भीड़ उमड़ रही है।