अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टैरिफ नीति को 7 अगस्त से लागू करने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने गुरुवार देर रात को की। ट्रंप ने कुल 92 देशों पर ट्रैरिफ लगाया है। जिसमें सबसे ज्यादा ट्रैरिफ सीरिया पर 41 प्रतिशत लगाया गया है। भारत में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। वहीं दक्षिण एशिया में सबसे कम ट्रैरिफ पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत लगाया गया है। इससे पहले पाकिस्तान पर अमेरिका ने 29 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इस लिस्ट में चीन शामिल नहीं है।
