न्यूज डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के लिए बनाए गए आॅपरेशन सिंदूर और महादेव के बाद अब एनआईए ओलीडब्ल्यू over ground worker अभियान लेकर आई है। इसके तहत पहलगाम आतंकियों को मदद करने वाले जम्मू कश्मीर के स्थानीय निवासियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आतंकियों को किसी भी प्रकार की मदद पहुंचाने वाले लोगों पर अभियान चलाया जा रहा है।
एनआईए पता लगा रही है कि 97 दिन बाद मरने वाले आतंकियों को आखिर राज्य में कौन लोग सपोर्ट कर रहे थे और किनकी मदद से वह इतने दिनों तक बचे हुए थे। सेना पहलगाम आतंकी हमले में साथ देने वाले दो पहलगाम निवासी परवेज अहमद और बसीर अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अब एनआईए यह पता लगाने में जुट हुई है कि पहलगाम से फरार होने के बाद कौन इन आतंकियों को लाॅजिस्टिक सपोर्ट, खाने-पीने और रहने की सुविधाएं पहुंचा रहा था। ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *