न्यूज डेस्क। सनातन संत समाज में अब नवयुवाओं के चरित्र की चर्चा बढ़ती नजर आ रही है। अनिरूद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज द्वारा युवाओं के चरित्र को लेकर दिए गए बयान का विरोध अभी थमा नहीं है कि साध्वी ऋतंभरा ने भी हिन्दू महिलाओं को रीलबाजी से पैसे कमाने जैसी प्रवृत्तियों से दूरी बनाने की सलाह दी है।
उनके द्वारा युवाओं और महिलाओं द्वारा बनाए जारहे रील को लेकर हमेशा ही बयानबाजी की जाती रही है, लेकिन अब साध्वी ने महिलाओं के ठुमको को लेकर बयान दिया। साध्वी ने कहा कि हिन्दू स्त्रियां हे भगवान देखकर शर्म आती है। पैसा कमाओगे तुम। नंगे होकर पैसे कमाओगे, गंदे ठुमले लगाकर पैसे कमाओगी। मुझे समझ नहीं आती उनके पतियों को यह स्वीकार कैसे है। उनके पिताओं को यह स्वीकार कैसे है। अपने घर के अंदर गंदी कमाई आती है तो पितर, पितरलोक में तड़फने लग जाते हैं। मर्यादित जीवन होना चाहिए भारत की देवियों तुम चाहो तो कर सकती हो। बुरा मत मानिएगा। तुम चाहों तो राक्षसों के घर में भी देवताओं को जन्म देती आई हो। तुमने दिया तुमने कयाधु बनकर हिरणकश्यपु के घर में प्रहलाद को जन्म दे दिया और अगर तुम न चाहो तो विश्रवा ऋषि के घर में भी रावण जैसा राक्षस पैदा हो जाता है।

#SadhviRithambara #women #reels #instagram #indianculture #culture


#SadhviRithambara #Viral #Premanand #viralvideo

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *