मुंबई। महाराश्ट्र में सदन की कार्यवाही के दौरान पब्जी खेल रहे मंत्री मानिकराव कोकटे को कृशि विभाग से हटा कर खेल मंत्रालय सौंप दिया गया है। उनकी जगह दत्ताराम को कृशि मंत्रालय सौंपा गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मंत्री द्वारा सदन में पब्जी गेम खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष में राजनीति भी तेज हो गई थी।

