नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक वक्तव्य में बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत औपचारिक वित्तीय संस्थानों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय-DAY-NRLM के तत्वावधान में, देशभर की ग्रामीण गरीब महिलाएं मजबूत सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आजीविका को सशक्त बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें बिना कोलैटरल, ब्याज सब्सिडी एवं अन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि करने में सक्षम हो रही हैं। 98% से भी अधिक की उच्च पुनर्भुगतान दर से यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास विश्वास, अनुशासन और प्रबंधन में मिसाल बना है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमारे बैंकिंग पार्टनर्स ने करोड़ों ग्रामीण महिलाओं के सपनों को साकार करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। बैंक सखियों के अथक प्रयासों ने SHG-बैंक लिंकेज को सुगम बनाया है और समय पर ऋण पुनर्भुगतान सुनिश्चित किया है।
उन्होंने बताया कि बैंकिंग साझेदारी का मुख्य योगदान यह है कि प्राथमिक क्षेत्र ऋण के अंतर्गत SHGs को आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आसान और सरल प्रक्रियाओं के जरिए SHG सदस्यों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का काम भी हो रहा है। साथ ही, बैंक खातों की आधार व मोबाइल सीडिंग और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही DAY-NRLM तथा “लखपति दीदी” जैसी पहल आज ग्रामीण भारत की लाखों महिलाओं की आर्थिक स्थिति बदल रही हैं। यह उपलब्धि महज एक संख्या नहीं, बल्कि उस सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जहां महिलाओं को अवसर, भरोसा और संसाधन मिलते हैं, जिससे वे देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में नए शिखर तक पहुंच सकती हैं।
