रायपुर -छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौकाने वाला मामला आया है.जहा ग्रामीणों ने डीएसपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है.डीएसपी के दूसरे समाज की युवती से विवाह करने पर ग्रामीणों ने फैसला लिया है. डीएसपी ने की शिकायत.कोटा थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के मुताबिक डॉ मेखलेंद्र प्रताप सिंह सरगुजा संभाग में पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। परिवार के सदस्य गृह ग्राम में रहते हैं। उन्होंने सरगुजा के नान दमाली की लड़की से शादी की है,इससे समाज के लोग नाराज हैं। डीएसपी मूल रूप से बिलासपुर के ग्राम नुनेरा के रहने वाले हैं।उन्होने सामाजिक प्रताडना से तंग आकर कोटा थाने में मामले की शिक़ायत की है।
