रायपुर- रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य. अब दोपहिया वाहन चलाते व बैठते समय हेलमेट नहीं लगाने पर होगी कडी कर्रवाई.एसएसपी
लाल उमेंद सिंह ने निर्देश जारी किया है.
पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते मिलने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.जुर्माने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और सजा का उल्लेख संबंधित कर्मचारी के सेवा पुस्तिका में भी दर्ज किया जाएगा.प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए व यातायात नियमो के प्रति सजग रहने हेतु निर्णय लिया गया है।

