देश में कुत्तों से काटने से होने वाले रैबीज और उससे होने वाली मौतों का आकड़ा डरा देने वाला है। पशुपालन मंत्री एस पी बघेल ने डाॅग बाइट्स के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में 37 लाख से ज्यादा डॉग बाइट्स के मामले आए और 54 लोगों की रेबीज से मौत हुई।
मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई घटनाओं को एकत्र करके पेश किया जाता है।
भारत में डॉग बाइट्स के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सामने आए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 4,85,345 डॉग बाइट्स के मामले जबकि तमिलनाडु में 4,80,427 मामले सामने आए। तमिलनाडु देश में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि 3,92,837 डॉग बाइट्स मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। कर्नाटक 3,61,494 मामलों के साथ चैथे स्थान पर रहा। बिहार में 2,63,930 और केरल में 1,15,046 डॉग बाइट्स के मामले सामने आए। दिल्ली में सिर्फ 25,210 मामले ही सामने आए, लेकिन चिंता की बात यह है कि यहां डॉग बाइट्स के मामलों में साल दर साल 144 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
