News Desk|जम्मू कश्मीर में लिडवास में सुरक्षा बलों द्वारा चला रहे हैं आॅपरेशन महादेव के तहत लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस हमले में मारा गया आतंकी मूसा लश्कर ए तैयबा का कमांडर था। कहा जारहा है कि ये आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े थे । दो दिन पहले सेना ने संदिग्ध बातचीतों को रिकार्ड किया था। यह आईडी ब्लास्ट और फिदायिन हमलों का एक्सपर्ट होने के साथ दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था। बाकि दो आतंकी यासिर और हमजा हैं।
पहलगाम का मास्टरमांइड ढेर
जम्मू कश्मीर में लिडवास में सुरक्षा बलों द्वारा चला रहे हैं आॅपरेशन महादेव के तहत लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस हमले में मारा गया आतंकी मूसा लश्कर ए तैयबा का कमांडर था। ये आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े थे । दो दिन पहले सेना ने संदिग्ध बातचीतों को रिकार्ड किया था। यह आईडी ब्लास्ट और फिदायिन हमलों का एक्सपर्ट होने के साथ दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था। बाकि दो आतंकी यासिर और हमजा हैं।

