भिलाई। हरेली पर्व के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों में पुलिस ने बदमाशों पर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। 37 आरोपी विभिन्न अलग-अलग जगहों पर शराब बेचते दबोचा गए हैं। आरोपियों से अंग्रेजी शराब 16 पौव्वा, देसी मदिरा मसाला 103 पौव्वा, देसी मदिरा प्लेन 99 पौव्वा की जबकि बनाई गई है। अब आरोपियों का नाम गुंडा बदमाश की सूची में लाने की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि जिले भर के विभिन्न थानों में 24 जुलाई को हरेली को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई। इस दौरान अवैध रूप से शराब बेचने एवं शराब पीकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
