नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ रही नशीली दवाओं की खपत को रोकने के लिए अब दिल्ली सरकार ने नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब राज्य के सभी दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे दुकान के सामने ही लगाए जाएंगें ताकि दवा दुकानों में होने वाले लेन देन पर नजर रखी जा सके।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में युवाओं और स्कूली छात्रों में नशे की लत बढ़ रही है। रिपोर्ट में पाया गया है कि स्कूली बच्चे, युवा बिना पर्ची के मिल रही दवाओं को सेवन कर रहे हैं। बिना पर्चे के मिल रही नशीली और एच1 कैटेगरी में आने वाली दवाओं के नशे में किए जा रहे दुरुप्रयोग को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। ये दवाएं खांसी के सिरप और टैबलेट के रूप में भी मिलती हैं जिन्हें लोग आसानी से मेडिकल से खरीद कर नशे करते हैं। बिना पर्ची के इन दवाओं की खरीदी पर लगाम लगाने की योजना बनाई जा रही है।
