भिलाई। रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास शनिवार की तड़के सुबह 4:00 से 5:00 के आसपास एक युवक की हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों में शव देखने के बाद दहशत का माहौल है। हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना की सूचना पाकर छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले में अभी तक दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि भिलाई शहर में फिलहाल आए दिन हत्या और चाकू बाजी की घटना आम हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
3 दिन पहले भीड़ के बीच में कार सवार ने दो युवकों पर चलाई थी तलवार
3 दिन पहले एक ऐसे ही मामला सामने आया था जिसमें कार को ओवरटेक करने पर बाइक सवार दोनों युवकों पर तलवार से दिनदहाड़े हमला कर किया गया था। इस मामले में दोनों युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो कर सवार युवक इतना आक्रोशित हो गया था कि वह कार से नीचे उतरकर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया था। भारी आवाजाही के बीच इस तरह की घटना होने से आसपास के लोगों में काफी दहशत का भी माहौल बन गया था।