डेस्क न्यूज। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए T20 सीरीज के अंतिम मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। भारतीय टीम ने इस मैच में 23 छक्के जोड़कर मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ले ली। संजू सैमसंग और तिलक वर्मा ने नाबाद रहते हुए शतकीय पारी भी खेली।
युवा लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधड़ते हुए वह कारनामा कर दिखाया, जो पहले टी20 इतिहास में कोई लेफ्टी बल्लेबाज नहीं कर सका। वर्मा ने शुक्रवार को जोहिनसबर्ग में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया। यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा और इसी के साथ ही उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर दिए। 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से जड़े शतक के साथ ही तिलक वर्मा ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए।
पहले ये खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा
वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए। इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
यादगार पारी, जो भी देखे झूम उठे
21 वर्षीय तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए एक कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी। तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में मारा ज्यादा। उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए। और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई।