दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग स्थित जैन मंदिर में बुलडोजर चलाए जाने से जैन समाज में रोष फैल गया है। जानकारी के अनुसार, जैन समाज की एक दीवार को अवैध करार दिया गया है। इसी को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई। जैन समाज और मंदिर समिति का कहना है कि प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के सीधे बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई। शालीमार बाग के जैन समाज समिति ने इसके विरोध में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस दौरान भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए जैन समाज का समर्थन किया और बुलडोजर कार्रवाई की निंदा की।
