रायपुर -पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी को लेकर ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन.बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बीच हुई झूमाझटकी.
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. ईडी दफ्तर में अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा और चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया.
