नई दिल्ली। दिल्ली में एक साथ 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह सभी धमकी ईमेल के जरिए की गई है। यह लगातार 4tha दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस स्कूलों की गहनता से जांच में जुटी हुई है। वहीं बैंगलुरू में स्कूलों को बम से उड़ाने की खबर मिली है। दिल्ली पुलिस ने अब तक जितनी जांच की उसमें सभी धमकियां फर्जी निकली है। ऐसे में धमकी भरे ईमेल ने दिल्ली पुलिस के नाक में दम कर दिया है। इधर आमआदमी पार्टी की नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया है कि सरकार दिल्ली के स्कूलों की इस घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है और कुछ भी नहीं बोल रही है।
