रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार को लेकर नया विवाद हो गया है। प्रसिद्ध लोक कलाकार व संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित राकेश तिवारी के अनुसार, यूट्यूब में अरपा पैरी के धार३ गाना अपलोड करने पर सुंदरानी चैनल से कॉपीराइट मिलने लगा है। कलाकारों का कहना है कि कोई भी चैनल कैसे इसके लिए अपना दावा कर सकता है? इस गीत के रचनाकार नरेंद्र देव वर्मा है। इसलिए यह अधिकार केवल उन्हें ही है।
एक मीडिया रिपोर्ट को दिए वकतव्य में निर्देशक मोहन सुंदरानी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
