सरगुजा। रोज रोज रोक-टोक से परेशान होकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के समय पिता आग सेक रहे थे।
मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला अंतर्गत सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उडुमकेला बघमारा घुटरी का है।मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय दीपक मांझी ने अपने 47 वर्षीय पिता रामगहन मांझी की घर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी काम को लेकर पिता की टोका टाकी से नाराज रहता था। घटना के दिन भी पिता ने उसे काम करने को लेकर टोका था। पिता का टोकना पुत्र को नागवार गुजरा और उसने आज 4 बजे भोर में घर में आग ताप रहे पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पिता के हत्या के आरोप में पुलिस ने पुत्र को धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
