भिलाई। पुराने विवाद को लेकर एक आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित को गंभीर रूप से चोट आई है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को मामले की शिकायत 112 के माध्यम से ग्राम झीठ निवासी हुसैन मोहम्मद ने की। हुसैन ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का इकबाल मोहम्मद जो अपनी पान दुकान में बैठा था। तभी उसके भाई का लड़का अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद अपनी मोटरसायकल से आया और अपनी पत्नी के साथ 01 साल पूर्व विवाद की बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपी की पत्नि घर छोड़कर चली गई थी। इस दौरान इकबाल मोहम्मद द्वारा आरोपी की पत्नी को आरोपी के पिता से फोन पर बात कराया था। इसी बात को लेकर नाराज होकर इकबाल को जान से मारने की फिराक में था। आरोपी अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद इकबाल को देखकर गाली-गुप्तार करने लगा। मना करने पर तलवारनुमा हथियार से पीछे से सिर पर हमला कर जान से मारने की नियत से कई बार वार किया। इकबाल वहीं बेहोश हो गया जिसे सीएचसी झींठ में भर्ती कराया गया। झींठ से मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया।

घटना उपरांत थाना अमलेश्वर में अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने टीम गठित कर घटनास्थल झीठ में कैंप लगाया गया। आरोपी का लोकेशन पता करने पर आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आरोपी का करंट लोकेशन खरोरा रायपुर पता चलने पर उसे घेराबंदी का पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *