भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS-3 में गुरुवार की सुबह एक हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर की पहचान राजनांदगांव के पदुमतारा निवासी बसंत कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि क्रेन क्रमांक 31 द्वारा दूसरी क्रेन क्रमांक 29 को टक्कर मार दी गई। जिसके कारण स्टॉपर टूट कर ठेका श्रमिक के ऊपर गिर गया। भारी वजनी स्टॉपर सिर पर गिरने के कारण ठेका श्रमिक की घटनास्थल पर ही ठेका श्रमिक की मौत हो गई। ठेका श्रमिक प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करता था।
बता दें कि इससे पहले भी लगातार बीएसपी में हादसे सामने आते रहे हैं। आए दिन बीएसपी में हादसे हो रहे हैं इससे प्रबंधन को आप सबक लेना चाहिए और बेहतर व्यवस्था बनाने पहल करनी होगी तभी इस तरह की लगातार जो घटनाएं हो रही है उसे पर अंकुश लगाया जा सकता है।