नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल ने सोमवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर यात्रियों को चेतावनी दी है कि अब से वह मेट्रो में सिर्फ सफर करे शूट नहीं। डीएमआरसी ने अपील की है कि मेट्रो ट्रेन और परिसर पर रील न बनाएं।
डीएमआरसी ने लिखा है, ‘मेट्रो में रील बनाना सिर्फ नियम तोड़ना नहीं है, बल्कि दूसरों की यात्रा को बाधित करना भी है। दिल्ली मेट्रो के नियमों का पालन कर यात्रा को सुरक्षित बनाएं।’

