रायपुर। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे यात्री की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात घटी। यह घटना देखकर स्टेशन पर खड़े और ट्रेन पर बैठे यात्री सहम गए और चीख पुकार मच गई थी।
रायपुर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक त्रिलोकचंद दलई निवासी ओडिशा है। वह अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहा था। वह ट्रेन से उतरकर खाने-पीने का सामान लेने गया था, और जब ट्रेन छूटने लगी तो वह दोबारा चढ़ने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गया।हादसा बीती रात करीब 10 बजे की है। जब अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। त्रिलोकचंद दलई पुरी से अहमदाबाद जा रहे थे। स्टेशन पर खाने-पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे। ट्रेन के छूटने पर, उन्होंने वापस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की रफ्तार बढ़ चुकी थी। जब वह ट्रेन की सीढ़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में फंस गया, जिससे उनका शरीर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ट्रेन का स्टॉप लीवर खींचा, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद रेलवे और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। युवक को बचाने के लिए ट्रेन की सीढ़ी और जाली को कटर से काटा गया ताकि उसे बाहर निकाला जा सके। घायल अवस्था में युवक को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।