दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। यही नहीं कई नक्सली घायल भी हुए हैं। हालांकि अभी तक यह भी कहा जा रहा है कि मृत नक्सलियों की संख्या भी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में AK-47 , एसएलआर समेत अन्य हथियार व विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था।बता दें कि लगातार पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं। आए दिन वे सड़क अवरुद्ध करने के अलावा मुखबिरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।