न्यूज डेस्क। उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच का विवाद अब फिर तुल पकड़ता नजर आ रहा है। मस्क ने अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी मैदान में मजा चखाने की सोच रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान भी किया है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह अगले चुनाव में ट्रंप के सांसदों को हराकर ही मानेंगे।


एलन मस्क ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है,“कांग्रेस के हर सदस्य जिसने सरकारी खर्च को कम करने को लेकर अभियान चलाया और फिर इतिहास में सबसे बड़ी कर्ज वृद्धि के लिए तुरंत वोट भी किया, उन्हें शर्म से सिर झुकाना चाहिए! और अब इस धरती पर मेरा यही आखिरी काम है, तो वे (congress party) अगले साल अपना प्राथमिक चुनाव हार जाएंगे|” “इन्सेन स्पेंडिंग बिल पास हो जाता है, तो अगले दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा|” बिल के भारी खर्च से संकेत मिलता है कि “हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं, “पोर्की पिग पार्टी (PORKY PIG PARTY)!”

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *