रायपुर। आईएमडी कि रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में जांजगीर चांपा और बलौदाबजार में भारी वर्षा रिकाॅर्ड की गई। शेष प्रदेश में मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 31ण्4 और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21ण्4 रिकार्ड किया गया। बलौदाबाजार में 9 सेंटीमीटर, सोनखान में 8, तिल्दा 5, रायपुर, धरसींवा, बोराई, खैरागढ़, खरोरा में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अहिवारा, मैनपुर, लांभाडीह, बहीपाली में 3 सेंटीमीटर एवं राज्य के अन्य शहरों में 2 से 1 सेंटीमीटर की वर्षा दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की एवं मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। वहीं एक दो स्थानों पर भारी वर्षा और बिजली गिरने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान जहां 30 और न्यूनतम तापमान 20 हेाने के संकेत हैं।
take NDTV 