रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब छुपकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की जानकारी देने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर में सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी भी गोपनीय रखी जाएगी। राज्य सुरक्षा को बेहतर बनाने की दृष्टि से यह कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है। हाल ही में राज्य के कई शहरों में बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं। ऐसे में कई जगहों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार यह कदम उठाने का फैसला लिया है। टोल फ्री नंबर 18002331905 में फोन कर आप पुलिस को बांग्लादेशी गतिविधियों के साथ साथ राज्य विरोधी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
यह नंबर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय वर्मा के निर्देशों पर जारी किया गया है। उपमुख्यमंत्रीने कहा कि राज्य और देश की सुरक्षा उनकी उच्च प्राथमिकता है। राज्य को घुसपैठियों और अवैध गतिविधियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
