दुर्ग। दुर्ग पुलिस के आरक्षक विक्रम सिंह के असामयिक निधन के बाद उनके परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) के तहत बड़ी राहत मिली है। भारतीय स्टेट बैंक के सकल बीमा कवरेज के अंतर्गत मृत आरक्षक की नामिनी माता श्रीमती सरोज ठाकुर को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार आरक्षक क्रमांक 776 विक्रम सिंह, जिला पुलिस बल दुर्ग में पदस्थ थे। 4 मई 2025 को तालाब में डूबने से हुई दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई के साथ पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत सकल बीमा कवरेज का एमओयू किया गया है, जिसके तहत दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर बीमा राशि दिए जाने का प्रावधान है।22 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल, सेक्टर-01 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर, जिला दुर्ग की शाखा प्रबंधक विनिता कोसरिया की उपस्थिति में स्वर्गीय आरक्षक विक्रम सिंह की माता श्रीमती सरोज ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।
इस अवसर पर बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता अथवा स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में अलग-अलग सहायता राशि देने का प्रावधान है।
