new delhi| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत को प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि भारत को प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी मिलना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत को इन खेलों की मेज़बानी मिलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विस्तृत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का इन खेलों के आयोजन स्थल के रूप में चुना जाना, जिसमें पुलिस, अग्निशमन और आपदा सेवाएं 50 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, एक खेल स्थल के रूप में शहर की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *