नैनीताल। उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आज 45 मिनट के संबोधन के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द के चलते उपराष्ट्रपति का नैनीताल के राजभवन इलाज किया गया, जहां डॉक्टर उनका प्राथमिक उपचार कर रहे हैं।
कार्यक्रम समाप्त होने बाद जब उपराष्ट्रपति सभागार से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान उन्होंने सांसद महेंद्र पाल से भेंट की और उनसे मिलने के दौरान वह भावुक हो गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि अपने भाषण के दौरान भी उपराष्ट्रपति ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने और संासद महेन्द्र पाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक साथ की थी। पहली बार जब वह सांसद बने थे उन्हीं का साथ था।
यह जानकारी स्वयं सांसद महेन्द्र पाल ने मीडिया को दी कि उपराष्ट्रपति भावुक हो गए इसी कारण उनकी थोड़ी तबीयत बिगड़ी, लेकिन कुछ देर बाद वे नॉर्मल हो गए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने नैनीताल पहुंचे है। वह यहां दो दिनों के प्रवास पर है।
उपराष्ट्रपति के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से हड़कंप मच गया।
उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह फिलहाल हल्का डिहाइड्रेशन बताया जा रहा है. हालांकि, चिकित्सकों ने एहतियातन उन्हें कुछ समय के लिए विश्राम की सलाह दी है।
