भिलाई। सूने मकान के छत की शीट तोड़कर वहां से बर्तन, एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स और ब्रेकर मशीन सहित अन्य सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने चोरी के सामान को अपने एक परिचित को बेचने के लिए दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपित के पास से चोरी के सामान को बरामद किया। तीनों आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है।उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ग्राम डुंडेरा निवासी नरेंद्र कुमार देवांगन ने अपने घर पर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वो 20 सितंबर की रात को घर पर ताला बंद कर अपने माता पिता के पास ग्राम जोरातराई चला गया था। 21 सितंबर को वो वापस अपने घर पहुंचा। वो दरवाजा खोलकर अंदर घुसा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और घर की शीट भी टूटी हुई थी। घटना की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शांति नगर डुंडेरा निवासी आरोपित कामेश्वर उर्फ विक्की मरकाम (28) और सलीम महिपाल (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने चोरी करने की बात स्वीकार की। साथ ही आरोपितों ने ये भी बताया कि उन्होंने शांति नगर डुंडेरा निवासी रितेश कुर्रे को चोरी के बर्तन को बेचने के लिए दिया है। इस पर पुलिस ने रितेश कुर्रे को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी के सामान को बरामद किया। तीनों आरोपितों से चोरी के पूरे सामान को बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत करीब 50 हजार रुपये आकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *