भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 29 एवं 30 सितम्बर को जलआपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। शहरवासियों को अभी से इसकी तैयारी करनी होगी ताकि पेयजल की समस्या से बच सकें।
बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से राॅ-वाटर लिया जाता है। राॅ-वाटर पाईन लाईन पटेल चैंक दुर्ग के समीप बीएसएनएल आफिस के सामने लिकेज हो गया है। जिससे पानी का रिसाव हो रहा है। इस लीकेज का संधारण का कार्य किया जाएगा। इस कारण पूरे नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शडडाउन रहेगा। निगम का कहना है कि दो दिवस के लिए पानी अधिकतम स्टोर करके रख लेवें, जिससे घरों में पानी की समस्या न हो। जैसे ही लीकेज संधारण का कार्य पूर्ण होगा, निगम की सभी पानी टंकियां भरना शुरू हो जाएगा। पूर्व की भांति पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *