धमतरी। धमतरी के कुरुद के चंडी मंदिर में चोरों ने देवी के आभूषण चोरी कर लिए। यह आभूषण 6.50 लाख के बताए जा रहे हैं। धमतरी जिलों में चोरों के हौसले काफी बुलंद है। पिछले 36 दिनों में चोरों ने 7 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है| ये सभी चोरियां मंदिरों में ही हुई है। इसके बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। चोरों ने मंदिर की दानपेटी की भी चोरी करने की कोशिश की। घटना का पता तब चला जब सुबह पंडित पूजा करने के लिए मंदिर आया तो उसने देखा कि मंदिर के गर्भ गृह के कपाट खुले हुए हैं और जालियों में लगा ताला टूट गया है।
मंदिर से चंडी देवी के मंगलसूत्र, रानीहार, कमरबंध, मुकुट, चरणपादुका चोरी हुई है। अकेले सोने का मुकुट ही 8 तोले का बताया जा रहा है।

अब तक जिले के रत्नेश्वरी मंदिर, नागेश्वर महादेव, श्रीराम मंदिर, महतारी मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, काली मंदिर, चंडी मंदिर सहित 7 मंदिरों में इस चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

