बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी ऐक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार ने अपने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में बताया कि उनके साथ ट्रेन में सफर के दौरान कुछ लोगों ने लूटपाट की कोशिश की है। एक्ट्रेस जब रीवा से बिलासपुर यात्रा कर रही थी तो कटनी जंक्शन में उनके साथ लूटपाट की कोशिश की गई। अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ज्योत्सना ने बताया कि कटनी के आउटर में जब ट्रेन खड़ी थी तो एक नकाबपोश व्यक्ति ने उनका पर्स और मोबाइल छिनने की कोशिश की।

ज्योत्सना ने जब अपना पर्स बचाने के लिए उस चोर का हाथ पकड़ा तो चोर ने अपना हाथ छुड़ाने के लिए उनके मुंह पर जोर का मुक्का मार दिया। जिससे उन्हें थोड़ी चोंट आई है उन्होंने इसका फोटोे भी अपने अकाउंट में शेयर किया है।
