रायपुर -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही आएंगे छत्तीसगढ़.केंद्रीय गृह मंत्री के प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश दिए.
बता दे कि 22 और 23 जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वे नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के कैंपस और फॉरेंसिक लैब का भूमिपूजन करेंगे.साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सुरक्षा कैंप में जवानों से मुलाकात कर सीधे संवाद भी करेंगे.
बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
