कांकेर- आमाटोला-कलपर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ मे 2 नक्सली ढेर हो गये है. मारे गये नक्सलियौ मे एक महिला और एक पुरुष हैं।पुलिस ने हथियार समेत नक्सलियो का शव बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना छोटेबेठिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में आज माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर DRG और BSF की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी. इसके बाद जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
