नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा आर्टिफिशियल रेन से बारिश कराने की योजना को मौसम विभाग से मंजूरी मिल गई है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आर्टिफिशियल बारिश को लेकर सरकार द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं अब जल्द उपयुक्त बादलों वाले मौसम होने पर दिल्ली में इनकी मदद से कृत्रिम वर्षा कराई जाएगी।यह पायलट प्रोजेक्ट प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्लाउड सीडिंग की तकनीकी क्षमता का परीक्षण एवं मूल्यांकन आईआईटी कानपुर के सहयोग से लागू किया जाएगा, जो वैज्ञानिक और तकनीकी संचालन का नेतृत्व करेगा|
उन्होंने आगे कहा, तैयारी पूरी है, बस अब बादलों का इंतजार है. जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, दिल्ली अपने पहले आर्टिफिशियल रेन प्रोजेक्ट की गवाह बनेगी| यह सिर्फ एक प्रयोग नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक रोडमैप है| विज्ञान पर आधारित, सटीकता से संचालित और डेटा ड्रिवेन मॉनिटरिंग के साथ|
इस योजना के लिए निबोस्ट्रेट बादलों का चयन किया जाएगा ये ५०० से ६ हज़ार मीटर की ऊँचाई पर होते हैं। आईआईटी कानपुर की मदद से परियोजना का संचालन किया जाएगा। इसमें ३.२१ करोड़ रुपये का खर्च होगा जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी । इस बारिश के लिए १०० किलोवर्ग मीटर के एरिया में ५ उड़ाने संचालित की जाएंगी । इन्हें अतिसंवेदनशील एरिया जैसे राष्ट्र पति भवन, प्रधानमंत्री आवास से दूर रखा जाएगा।
