नई दिल्ली ।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसलिए अगर आप इन राज्यों से आते हैं तो सावधानी बरतें या बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें । देश के छह राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है । कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याओं को देखते हुए सबंधित राज्यों के जिला प्रशासन अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ।
IMD के अनुसार, असम, मेघालय, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में 19 जून तक तेज हवाओं, आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
पुणे में रेड अलर्ट
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, सतारा और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले 16 घंटों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है। गुजरात के भावनगर और अन्य तटीय इलाकों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में ४८ घंटों में तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ में आने वाले ४८ घंटों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है राज्य में मानसून प्रवेश के साथ आने वाले ४८ घंटे राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश लेकर आएंगे ।
मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 20 जून तक झमाझम बारिश, तेज आंधी तूफान के संकेत जारी दिए हैं । खासतौर पर उत्तर भारत, पूर्वोत्तर, दक्षिण और मध्य भारत के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
