नई दिल्ली । ईरान से ११० भारतीय छात्रों का समूह आज भारत पहुंचा । इंडिगो 6e-9487 विमान लाए गए छात्रों ने मीडिया को बताया की ईरान के हालात काफ़ी चिंताजनक हैं । वहाँ इंटरनेट बंद है। तेहरान के हालत सबसे ख़राब हैं । हमे सुरक्षित वहाँ से लाने के लिए हम भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं । छात्रों को ईरान से बाहर निकालने के बाद आर्मेनिया होते हुए भारत लाया गया।
