बिलासपुर। बिलासपुर में अवैध रेतखनन माफियाओं की उलटी गिनती शुरू हो गई है। शासन प्रशासन, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट और पुलिस द्वारा मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। रेत उत्खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक ही दिन में अपनी 70 टीम बनाकर 52 गाड़ियां जब्त की हैं। इसमें जेसीबी, पोकलेन, हाइवा, ट्रैक्टर शामिल हैं।
इतनी अधिक मात्रा में गाड़ियों की जब्ती से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रेत माफिया वर्ग कितने वृहद रूप से फैल चुका है।
इधर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया है कि हाईकोर्ट में लगातार रेत उत्खन्नन को लेकर जनहित याचिकाओं की सुनवाई की जा रही है इसी के तहत यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
