भिलाई। वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में उतई पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने थाना उतई, पाटन एवं धमतरी तथा रायपुर जिला में भी चोरी की वारदात की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 07 नग मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।

16 जून को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में उतई क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर थाना उतई पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम व्दारा ग्राम खोपली ईटा भट्ठा एवं उतई बाजार में जाकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपना नाम अर्जुन कोसरे निवासी ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी एवं राजन डहरे उर्फ राजा निवासी इंदिरा नगर थाना उतई जिला दुर्ग का निवासी होना बताया। आरोपियों द्वारा थाना उतई क्षेत्र में देउरझाल तालाब के पास से मोटरसाइकिल पल्सर एवं महिला अस्पताल उतई तथा थाना पाटन जिला दुर्ग एवं थाना कोतवाली जिला धमतरी थाना सिलतरा जिला रायपुर क्षेत्र से भी वाहन चोरी करना बताया गया।

चोरी गए मोटरसाइकिल को अन्य व्यक्ति महेंद्र कुमार मंडले तथा तरुण कुमार गेंड्रे को बेचना स्वीकार किया गया। थाना उतई के अपराध क्रमांक 117/2025 में चोरी गए वाहन एक्टिवा क्रमांक CG04 के डब्ल्यू 8056 तथा अपराध क्रमांक 221/2025 में चोरी गए वाहन पल्सर क्रमांक सीजी 07 सीक्यू 9509 तथा अन्य थाना के अपराध में चोरी गए वाहन को आरोपियों से जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

इन वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

  • एक्टिवा सीजी 07 एएच 2168
  • एक्टिवा CG04 केडब्ल्यू 8056
  • एक्टिवा सीजी 07 सीव्ही 0 764
  • जुपिटर सीजी 07 बीयु 7330
  • टीवीएस स्पोर्ट्स सीजी 04 पीएन 3107
  • बजाज डिस्कवर सीजी 05 एस 7366
  • बजाज पल्सर सीजी 07 सीक्यू 9509

ये हैं वाहन चोर गिरोह के सदस्य : राजन डहरे 23 वर्ष पता इंदिरा नगर प्लाट नंबर एक उतई, अर्जुन कोसरे 20 वर्ष पता ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी, महेंद्र कुमार मांडले 30 वर्ष निवासी ग्राम बासीन थाना जामगांव आर जिला दुर्ग, तरुण कुमार गेंड्रे 41 वर्ष निवासी ग्राम खोपली डीह थाना उतई जिला दुर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *