रायपुर-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है रेलवे ने अब जबलपुर के मदन महल स्टेशन से रायपुर के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस का एलान किया है.यह ट्रेन रोजाना संचालित की जाएगी। रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
बता दें कि यह नई इंटरसिटी ट्रेन मदन महल से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और बालाघाट व गोंदिया होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात 10:30 बजे मदन महल स्टेशन पहुंचेगी। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस से मदन महल और रायपुर के बीच का सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा।
वर्तमान में, रायपुर से जबलपुर के बीच केवल अमरकंटक एक्सप्रेस संचालित होती है, जिसमे सफ़र करने में लगभग 9 घंटे लगते हैं। एक ही ट्रेन होने के कारण अमरकंटक एक्सप्रेस में अधिकतर लम्बी वेटिंग लिस्ट रहती है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। नई इंटरसिटी के शुरू होने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में सुविधा होगी और यात्रा समय में 2 घंटे 20 मिनट की बचत होगी।
